Wednesday, January 24, 2018

जीवन के रंग मेरे संग (मेरी आत्म कथा-38) फ़ौजी हुक्मरान की ईर्षा-1

जीवन के रंग मेरे संग (मेरी आत्म कथा-38) फ़ौजी हुक्मरान की ईर्षा-1  
भारतीय वायु सेना में रहते हुए १९६४ में मैनें जम्मू यूनिवर्सिटी से स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा उतीर्ण कर ली थी | १९७२ में दमे की शिकायत के कारण मेरा तबादला जोधपुर कर दिया गया  | जम्मू के बाद पिछले आठ वर्षों में मुझे ऐसा कहीं भी कोई मौका नहीं मिला था कि मैं कोई परीक्षा दे पाता | जोधपुर का ऐसा माहौल था कि मुझे पढ़ाई करने का बहुत समय मिल सकता था | इसलिए बिना समय गवाँए मैं आगे पढ़ने की इच्छा लिए जोधपुर यूनिवर्सिटी के आफिस पहुँच गया तथा पूछताछ वाली खिड़की पर जाकर पूछा, "भाई साहब मैनें जम्मू यूनिवर्सिटी से 1964 मेँ बी.ए. प्रथम वर्ष की परीक्षा पास की थी क्या मैँ अब(1972 में) आपकी यूनिवर्सिटी से द्वितिय वर्ष की परीक्षा दे सकता हूँ |"
जवाब मिला, "नहीँ आप यहाँ से द्वितिय वर्ष की परीक्षा में नहीं बैठ सकते |"
कानून से अनभिज्ञ मैनें उस कलर्क से पूछा,क्यों भाई साहब ?"  
खिड़की पर बैठे व्यक्ति ने बताया, "क्योंकि यह कानून है कि जहाँ से प्रथम वर्ष की परीक्षा पास की गई है उसी यूनिवर्सिटी से द्वितिय वर्ष की परीक्षा पास करना अनिवार्य है |"
मैनें अपनी दलील देते हुए कहा, "परंतु फौज में रहने के कारण 1964 के बाद मुझे कोई मौका ही नहीं मिला कि मैं आगे परीक्षा दे पाता |"
"मुझे तो इतना ही पता है बाकी आप हमारे रजिस्ट्रार के आफिस से पूछताछ कर लो", खिड़की पर बैठे लिपिक ने नेक सलाह दी |
लिपिक की बात सुनकर एक बार तो मैं मायूस हो गया था तथा दोबारा प्रथम वर्ष पास करने से राजी न होकर आगे पढ़ना ही छोड देता | परंतु फिर यह बात सोचकर कि शायद रजिस्ट्रार कोई रास्ता सुझा दें मेरे कदम उनके आफिस की तरफ बढ गए |
जब मैं रजिस्ट्रार के आफिस पहुँचा तो रजिस्ट्रार श्री ए.के.चक्रवर्ती खाली बैठे थे | अच्छा मौका देख मैं दरवाजे पर दस्तक देकर उनके आफिस में सीधा घुस्ता चला गया  तथा अनजाने में अपनी आदत के अनुसार अपने सामने बैठे रजिस्ट्रार को फौजी अन्दाज में एक सल्यूट ठोक दी | रजिस्ट्रार मुस्कराए बिना न रह सका | उसने मुझे उपर से नीचे तक देखकर पूछा, "कहो जवान कैसे आना हुआ | मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ ?"
एक बार तो मैं अपनी मुद्रा पर झिझक गया परंतु रजिस्ट्रार द्वारा पूछे गए प्रेम भाव से भरे शब्दों को सुनकर सम्भल गया और अपनी आगे पढ़ने की इच्छा जाहिर कर दी | मेरी बात सुनकर एक बार तो रजिस्ट्रार ने भी मना कर दिया कि मैं उनकी यूनिवर्सिटी से द्वितिय वर्ष की परीक्षा में नहीं बैठ सकता परंतु फिर न जाने क्या सोचकर उन्होने मेरे से पूछा, "क्या तुम्हारे पास एक अंतर्देशीय पत्र है ?"
मुझे रजिस्ट्रार का वह प्रश्न कुछ अटपटा सा लगा फिर भी कहा, "अभी तो नहीं है साहब जी, कहो तो डाकखाने से ला देता हूँ ?"
"हाँ एक अंतर्देशीय पत्र ले आओ |"
मैनें रजिस्ट्रार को एक अंतर्देशीय पत्र लाकर तो दे दिया परंतु यह मेरी समझ के बाहर था कि आखिर वह उसका करेगा क्या ? पत्र लेकर रजिस्ट्रार ने उस पर कुछ लिखा तथा वापिस मुझे थमाते हुए हिदायत दी, "बाहर जाकर इसे अभी डाक बक्से में डाल दो |" और हाँ भगवान से प्रार्थना करो कि तुम्हारे लिए आगे पढ़ने का मार्ग प्रशस्त करे | मैं अपनी तरफ से कोशिश कर रहा हूँ आगे उसी की कृपा पर निर्भर रहेगा | आप 15 दिनों बाद आकर पता कर लेना कि आपकी किस्मत में क्या है |    
रजिस्ट्रार ने शायद जानबूझकर अपने खत को चिपकाकर बन्द नहीं किया था | इसलिए डाक बक्से में डालने से पहले मैनें उसका मजबून पढ़ लिया, लिखा था :-
श्री मान,
रजिस्ट्रार जी
जम्मू युनिवर्सिटी
सविन्य निवेदन है कि मेरी जोधपुर युनिवर्सिटी से एक सैनिक, जिसने 1964 में आपकी युनिवर्सिटी से बी.ए. प्रथम वर्ष पास किया था, बी.ए. द्वितिय वर्ष की परीक्षा में बैठना चाहता है | इस दौरान फौज की जिम्मेदारियों को निभाते रहने की वजह से इसे परीक्षा देने का कहीं मौका नहीं मिला | इस सैनिक की आगे पढ़ने की रूचि को जानकर ही मैं आपसे अनुरोध करने पर बाध्य हुआ हूँ | आशा है आप इसे अनुमति प्रदान करेंगे |
धन्यवाद |
आपका
ए.के.चक्रवर्ती
रजिस्ट्रार जोधपुर युनिवर्सिटी
पंद्रह दिनों बाद मैं जब रजिस्ट्रार से मिला तो उन्होने मुझे बधाई देते हुए बी.ए. द्वितीय वर्ष में दाखिला लेने की अनुमति दे दी | मेरी खुशी का पारावार न रहा | जितना जल्दी हो सका मैनें कालिज में दाखिला ले लिया |
कालिज खुलने का पहला दिन था | चारों और लड़के लड़कियों के झुंड नए नए परिधानों में हँसते चहकते वातावरण को खुशनुमा बना रहे थे | एक दूसरे से पहचान बनाने की कोशिश की जा रही थी | मैनें अपनी पहचान बनाने के लिए एक नायाब तरीका ढ़ूढ़ निकाला | ज्यों ही विद्यार्थी कक्षा में जाकर अपनी सीटों पर बैठे मैं मंच पर चढ़कर प्रोफेसर के लिए रखी गई कुर्सी के पास जाकर खड़ा हो गया | मंच पर 6 फुटे जवान को सामने खड़ा देख सभी बैठे हुए विद्यार्थी, यह सोचकर कि मैं प्रोफेसर हूँ, खड़े होकर मेरा अभिवादन करने लगे | मैनें लड़कों को बैठने का इशारा करके उन्हें नए कोर्स की शुरूआत होने की शुभकामनाएँ दे दी | अपने मन के मुताबिक होते देख मैनें भी सभी को एक एक करके अपना अपना परिचय देने के लिए कहा | परिचय की कसरत अभी चल ही रही थी कि असली प्रोफेसर कमरे में दाखिल हो गए | मैं चुपके से मंच से उतर कर पीछे एक खाली सीट पर जा बैठा | सभी विद्यार्थीयों की मुस्कान भरी नजर एकबार को मेरी और उठ गई | मैं कक्षा में अपनी पहचान बनाने के मकसद में सफल हो चुका था |    
मैने जोधपुर युनिवर्सिटी से स्नातक तथा स्नातकोत्तर की प्रथम वर्ष की परीक्षा पास कर ली | इन परिक्षाओं को पास कराने में मेरी पत्नि संतोष का बहुत बड़ा योगदान रहा | पहले तो उन्होने  पढ़ाई करने के लिए मुझे प्रेरित किया तथा फिर रात रात भर मेरे साथ जागकर मेरा हौसला बढ़ाया | रात को अगर किसी वस्तु मसलन चाय, पानी या कुछ खाने की जरूरत पड़ती तो वह हाजिर रहती थी वे अगर ऐसा व्यवहार न करती तो शायद मैं आगे पढ़ न पाता |
रात में जागने पर मुझे एक किस्सा याद आ रहा है | जब मैं भारतीय वायु सेना में बैंगलोर में ट्रेनिंग कर रहा था तो वहाँ एक ही बैरक में लगभग 30 जवानों के रहने का प्रबंध होता था | एक जवान की चारपाई दूसरे जवान की चारपाई से महज 3 फुट की दूरी पर रहती थी | हमारी क्लास में जो पढ़ाया जाता था उसको मैं वहीं दोहरा लेता था इसलिए मुझे रात को पढ़ने की जरूरत नहीं होती थी | अतः मैं जल्दी सो जाता था | आप सभी ने यह तो देखा ही होगा कि अमूमन बस में लिखा होता है कि अगली तीन सीटों पर सोना मना है वह शायद इसीलिए कि साथ वाले को सोता देखकर बस के ड्राईवर को भी नींद आने लगती है | इसी प्रकार मेरी चारपाई के आसपास वाले जवान रात को जागकर पढ़ना चाहते थे परंतु मुझे सोता देखकर उन्हें भी जम्हाई आने लगती थी और उनकी पढ़ाई में विघ्न पड़ता था | इससे निपटने के लिए उन्होने एक योजना बनाई | रात को मुझे जगाते रहने के लिए बैरक से प्रत्येक दिन बारी बारी से एक जवान की मुझे बाहर घुमाने की डयूटी लगने लगी थी | अतः मैं मानता हूं कि मेरी स्नातकोत्तर की डिग्री मुझे मेरी पत्नि की देन है |
स्नातकोत्तर की प्रथम वर्ष की परीक्षा पास करने के बाद मेरा तबादला देहली की एक नई यूनिट, जो दिचाऊँ कला-नजफगढ के खेतों के बीच स्थापित की गई थी, में हो गया | इस नए राडार पर काम करने के लिए सभी को बारी बारी से छ: महीने की ट्रेनिंग लेनी होती थी | इस यूनिट में आते ही उसके कमांडिंग आफिसर स्क्वाड्रन लीडर माथुर ने मेरा नाम कोर्स के लिए भेज दिया तथा मुझे बुलाकर ताकीद करते हुए कहा, "कल से आपको कोर्स की क्लासों में जाना है |"
मै अपने कमांडींग आफिसर को सूचना देते हुए बोला, "सर, मुझे जोधपुर युनिवर्सिटी से एम.ए.फाईनल की परिक्षाएँ देनी हैं |"
शायद माथुर मेरी बात कुछ समझ नहीं सका इसलिए पूछा, "तो इससे क्या ?"
"सर यह कोर्स छ: महीने का है और मेरी परिक्षाएँ तीन महीने के अन्दर कभी भी हो सकती हैं |"
"इससे कोई फर्क नहीं पड़ता |"
"सर मुझे कोर्स में जाने पर आपको कोई एतराज तो नहीं होगा ?"
"फिर आप कहना क्या चाहते हो", माथुर ने पूछा ?
इस पर मैनें अपनी बात खुलकर कही, "सर जब भी मेरी एम.ए. फाईनल परिक्षाओं की सूची आ जाए तो उसी अनुसार आप मुझे परीक्षा देने की अनुमति दे देना |"
फिर मैनें एक सुझाव भी दिया, "सर, बेहतर होगा अगर आप मेरा नाम अगले कोर्स के लिए निश्चित कर दें |"
कमांडिंग आफिसर माथुर ने मुझे आश्वासन देते हुए कहा, "नहीं नहीं छुट्टियों की परवाह मत करो | जब भी आपकी परिक्षाओं की तिथियाँ होंगी आपको छुट्टियाँ मिल जाएँगी |"
अपने कमांडिंग आफिसर का पक्का आश्वासन पाकर मैं खुशी खुशी राडार का नया कोर्स करने लगा | कोर्स को चलते अभी तीन ही महीने हुए थे कि जोधपुर यूनिवर्सिटी से मेरी स्नातकोत्तर की फाईनल परिक्षाओं की सूची आ गई | उसको अपने कमांडिंग आफिसर को दिखाते हुए मैं बोला, "सर, मेरी परिक्षाओं की सूची आ गई है अतः मुझे छुट्टियाँ प्रदान की जाएँ |" 
माथुर जैसे ऐसी किसी बात से अनभिज्ञ था आश्चर्य की मुद्रा दिखाकर, "छुट्टियाँ !"
मैनें अपनी बात पर जोर दर्शाते हुए, "हाँ सर, छुट्टियाँ |"
मेरे कहने की परवाह न कर माथुर ने कहा, "परंतु तुम तो कोर्स कर रहे हो ?"
मैनें अपने कमांडिंग आफिसर को याद दिलाने की चेष्टा की, "हाँ सर, परंतु यह कोर्स शुरू होने से पहले ही मैनें आपको इस बारे में अवगत करा दिया था |"
माथुर को जैसे कुछ याद ही न हो, "किस बारे में अवगत करा दिया था ?"
"सर, यही कि लगभग तीन महीने बाद मेरी एम.ए. की परीक्षा होंगी तथा मुझे जोधपुर जाकर परीक्षा देने के लिए छुट्टियाँ चाहिएंगी |"
माथुर के लिए जैसे मेरी एम.ए. की परीक्षा कोई मायने नहीं रखती पूछा, "परीक्षा देना क्या जरूरी है ?"
मैने अपना दृड़ निश्चय जाहिर किया, "हाँ सर, यह परीक्षा मेरे लिए बहुत जरूरी है क्योंकि मैनें आगे नौकरी न करने की मंशा जाहिर कर रखी है |"
माथुर ने भी अपनी मजबूरी जताई, "शायद मैं आपको कोर्स बिना पूरा किए छुट्टियाँ प्रदान न कर सकूँ |"
मैनें अपने कमांडिंग आफिसर को एक बार फिर उसका वचन याद दिलाने की कोशिश की, "सर, आपने मुझे वचन दिया था कि आप मुझे मेरी परिक्षाओं के लिए छुट्टियाँ प्रदान कर देंगे |"
"मैं मजबूर हूँ", माथुर ने अपने दोनों हाथ ऊपर उठाकर अपनी असमर्थता जाहिर कर दी |
मैं किसी कीमत पर भी परीक्षा में बैठने का मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहता था | इसके लिए मैनें अपने कमांडिंग अफसर को एक युक्ति सुझाई | इसके तहत मैनें बताया कि मेरी चार परिक्षाएँ होनी हैं जो हर शनिवार को दोपहर दो बजे होनी है | अगर मुझे हर शनिवार को छुट्टी मिल जाए तो मैं अपनी परीक्षा देने में सफल हो सकता हूँ |
"वह कैसे ?"
"सर मैं हर शुक्रवार की शाम को जोधपुर मेल से जाकर, शनिवार को पेपर देकर, वापिस रविवार को आ सकता हूँ और सोमवार को अपना कोर्स भी कर सकता हूँ अतः मुझे केवल चार दिनों की छुट्टियों की ही जरूरत पड़ेगी |"
माथुर को कुछ सोचते देख मुझे लगा था कि शायद वह मेरी युक्ति पर राजी हो जाएगा परंतु मुझे बहुत धक्का सा लगा जब माथुर ने इसके लिए भी मना कर दिया | यह जानते हुए भी कि उसकी फरियाद अगर उसका अपना कमांडिंग अफसर ही नहीं सुनता है तो स्टेशन कमांडर से याचना करना बेकार होगा क्योंकि चोर चोर मौसेरे भाई | फिर भी यह सोचकर कि शायद काम बन जाए मैनें सुझाया, "सर, तो क्या स्टेशन कमांडर से आज्ञा ली जा सकती है ?"
मुझे वैसा ही जवाब मिला जिसकी मुझे आशा थी, "स्टेशन कमांडर मेरी मर्जी के खिलाफ नहीं जाएँगे |"
अपने कमांडिंग आफिसर माथुर के कहने के अन्दाज से साफ जाहिर हो गया था कि उसकी मंशा नहीं थी कि मुझे परीक्षा में बैठने का कोई मौका दिया जाए | उसकी प्रवृति  से साफ पता चल गई थी कि वह एक सैनिक को उन्नति करते नहीं देख सकता था | माथुर ने मेरे रिकार्ड में इलेक्ट्रोनिक का डिप्लोमा दर्ज देख लिया था और अब मैं स्नात्तकोत्तर की डिग्री हासिल करने जा रहा था तो शायद उसके मन में ईर्षा जाग गई कि उसके अधीनस्थ एक सैनिक अपने कमांडिंग आफिसर से ज्यादा पढ़ा लिखा क्यों हो |   
मैं हताश निराश तथा दुखी मन से वापिस घर आ गया था | रात को आँखो से नीदं गायब थी | बिस्तर पर करवट बदलते हुए सोचने में मशगूल था कि कैसे इस समस्या का निवारण हो | सोच रहा था कि मुझे भारतीय वायु सेना की नौकरी तो छोड़कर जाना ही है अतः एयरफोर्स के इस कोर्स का न तो मेरे लिए कोई महत्व है न ही एयरफोर्स के लिए मुझे कोर्स करवाना किसी लाभ का है | परंतु स्नातकोत्तर की डिग्री बाहर सिविल में मेरे लिए बहुत महत्व रखेगी | इसी उधेड़ बुन के चलते थक हारकर भगवान के भरोसे छोड़कर मैं सो गया था | रात को नीदं में एक सपने के माध्यम से मुझे एक सलाह मिली |
उसी सलाह अनुसार मैं सुबह अपने कमांडिंग आफिसर माथुर से जाकर बोला, "सर, अगर आप मुझे परीक्षा में बैठने की अनुमति देने में असमर्थ हैं तो मेरी फीस के पैसे जो मैनें जोधपुर युनिवर्सिटी में परीक्षा के लिए जमा करवा रखे हैं वे तो बचवा सकते हैं |"  
माथुर आश्चर्य से तथा चेहरे पर मुस्कान लाकर सुनने के लिए अधीर होते हुए, "जल्दी बताओ वह कैसे ?"
"सर आपको मुझे एक सर्टिफिकेट देना होगा |"
"कैसा सर्टिफिकेट ?"
"यही कि फौज की इमरजैंसी डयूटी चलते रहने के कारण सैनिक को उसकी परिक्षाओं के लिए छुट्टियाँ प्रदान नहीं की जा सकती अतः आप से निवेदन है कि उसकी इस वर्ष की भरी हुई फीस अगले वर्ष के लिए मुकर्रर कर दी जाए और मैं जाकर आपका पत्र युनिवर्सिटी में जमा करवा दूंगा |
"बहुत सुन्दर आपकी यह युक्ति बहुत कारगर रहेगी, मुस्कराकर माथुर ने पूछा, "कब जाना होगा ?"
"सर, परसों मेरी परीक्षा का पहला दिन है इसलिए आपका पत्र उससे पहले ही जमा कराना होगा |"
माथुर के मन में जैसे लड्डू फूट रहे हों वह उतावला होकर बोला, "फिर देर किस बात की है छुट्टियों के लिए अर्जी लाओ | मैं अभी मंजूर कर देता हूँ |" 
माथुर की मनः स्थिति को भाँपकर, कि देखो यह माथुर परिक्षाओं में बैठने के लिए मुझे चार दिनों की छुट्टियाँ देने की मनाही कर रहा था जबकि इस काम के लिए तीन दिनों की छुट्टियाँ देते हुए कितना खुश प्रतीत हो रहा हैमेरे अंतर्मन में एक बार को बहुत भारी गुस्से का संचार हुआ था | क्योंकि माथुर का यह रवैया अपने सैनिकों के प्रति एक घृणात्मक तथा ईर्षा से भरा दृष्टिकोण दर्शा रहा था | मैनें इधर उधर की बातों में उलझने से बेहतर अपना काम सिद्ध किया और रात को जोधपुर मेल पकड़ ली |
जोधपुर में मेरा एक खास मित्र पान सिहँ न्याल रहता था | मैं उसी के घर जाकर ठहर गया था | रात को न्याल की पत्नि की तबियत अचानक गड़बड़ा गई तथा उसे वायु सेना के अस्पताल ले जाना पड़ा | न्याल अस्पताल के अन्दर अपनी पत्नि के पास बैठा उसकी देखभाल कर रहा था तथा मैं बाहर आकर अस्पताल के बगीचे में बैठ गया था | मैं अपने सोच में मग्न था कि देखो किस्मत क्या क्या खेल खिलाती है | मैं अपनी परिक्षाओं की पूरी तैयारी के साथ जोधपुर में हूँ परंतु सुबह परीक्षा नहीं दे पाऊँगा | मैं अपने ख्यालों में इस कदर खोया था कि मुझे अपने आसपास होने वाली गतिविधियों का लेश मात्र भी आभाष नहीं हो रहा था |  
एक सफेद पोश जवान इकहरे बदन का सुन्दर सा लड़का मेरे पास खड़े होकर शायद मुझे चार पाँच आवाजें लगा चुका था | जब मेरी तंद्रा नहीं टूटी तो कोई चारा न देख मेरी तंद्रा तोड़ने के लिए उसने मेरे कंधे पर हाथ रख दिया | अचानक किसी के स्पर्श से मैं होश में आया तथा मैने अपनी गर्दन उठाकर उपर देखा | सामने खड़ा व्यक्ति चाँद की रोशनी में सफेद कपड़े पहने एक फरिशता जैसा प्रतीत हो रहा था | इससे पहले की मैं कुछ प्रतिक्रिया दिखाता उस सफेद पोश व्यक्ति ने मुस्कराते हुए पूछा, "कहो क्या बात है, बहुत गहन सोच की मुद्रा में थे ?"
मैने खड़ा होते हुए कहा, "बस यूँ ही |"
"नहीं नहीं कुछ तो तुम्हारी समस्या का गहन कारण है जिसको सुलझाने में तुम शायद अपने आप को असमर्थ पा रहे हो ?"
सफेदपोश के पूछने के अन्दाज मात्र से मैने अन्दाजा लगा लिया था कि लड़का काफी सुलझा हुआ है | हालाँकि मेरा मन नहीं था कि किसी अंजान व्यक्ति से अपनी समस्या के समाधान के लिए उससे चर्चा की जाए परंतु सफेदपोश की आँखों की चमक तथा निस्वार्थ भाव से पूछने के लहजे से मैं अपने आपको रोक न सका तथा उसके सामने अपना दिल खोलना शुरू कर दिया |
"सर, मैं पिछले साल तक यहीं जोधपुर में कार्यरत था |"
"हूँ |"
"मैने यहाँ रहकर पिछले वर्ष एम.ए.प्रथम वर्ष की परीक्षा उतीर्ण कर ली थी |"
"अच्छा |"
"अब कल से मेरे एम.ए.फाईनल के पेपर शुरू हो रहे हैं |"
"तो आप उसके लिए आए हैं ?"
"सर, आया तो हूँ परंतु परीक्षा नहीं दे पाऊँगा |"
सफेदपोश मेरी बात नहीं समझ्ता था अतः बोला, "क्या अटपटी बातें कर रहे हो | परीक्षा के लिए आए हो और कह रहे हो कि परीक्षा नहीं दे सकता |"
"मैं ठीक कह रहा हूँ सर |"
"कैसे ?"
"क्योंकि परीक्षा के लिए मुझे छुट्टियाँ नहीं मिल पाई हैं |"
"तुम भारतीय वायु सेना में हो ?"
"हाँ सर |"
"तुम्हारी युनिट कौन सी है ?"
"सर, देहली में 60 स्कवैड्रन |"
मेरे छुट्टियाँ न मिलने की कहने से शायद सफेदपोश के मन में कुछ संशय उपजा इसलिए उसने कई प्रशन एक साथ पूछे, "छुट्टियाँ क्यों नहीं मिली ? और हाँ अगर छुट्टियाँ नहीं मिली तो तुम यहाँ कैसे आए हो तथा क्या करने आए हो ?"
सफेदपोश के संशय का निवारण करते हुए मैने बताया, "सर, मुझे केवल तीन दिनों की छुट्टियाँ प्रदान की गई हैं |" मैने वह पत्र जो मुझे अपनी यूनिट के कमांडर ने यूनिवर्सिटी में जमा कराने के लिए दिया था, सफेदपोश की तरफ बढ़ाते हुए कहना जारी रखा, "जिससे मैं यह पत्र यहाँ की युनिवर्सिटी में जमा कर आऊँ |"
सफेदपोश मेरा पत्र थाम लेता है तथा खोलकर उसे पढ़ने लगता है | पत्र को पढ़कर उसके चेहरे पर एक कटू मुस्कान बिखर जाती है | थोड़ी देर में ही शायद उसने अपना निर्णय ले लिया था  | तभी तो सफेदपोश ने मेरे से दबंग आव|ज में पूछा, "क्या तैयारी पक्की है ?"
"हाँ सर |"
"कौनसी डिविजन की उम्मीद है ?"
मैनें आत्म विशवास के साथ कहा, "प्रथम अन्यथा द्वितीय तो कहीं नहीं गई |"
सफेदपोश ने एक बार फिर मुझे मेरे विशवास की परीक्षा लेने के लिए पूछा, "पक्का ?"
मैने भी बड़े आत्मविशवास से कहा, "सोलह आने सर |"
मतलब आजकल का 100 परसैंट कहकर सफेदपोश ने एक जोर का ठहाका लगाया और कहा, "कल सुबह यहाँ आ जाना और पूछना मि.त्यागी |"
इससे पहले कि मैं आगे कुछ पूछता वह सफेदपोश, ओ.के. तुम्हें तुम्हारी परिक्षाओं के लिए शुभ कामनाएँ कहता हुआ, अस्पताल के अन्दर चला गया | और मैं किंकर्तव्यमूढ उसे जाता देखता रह गया |  
अगली सुबह अस्पताल में जाकर पता करने पर मुझे बताया गया कि मि. त्यागी एक डाक्टर हैं तथा कमरा नम्बर 10 में बैठते हैं | मैने कमरे के सामने जाकर अन्दर झाँका तो पाया कि वही रात वाला सफेदपोश नौजवान था परंतु अब वह भारतीय वायु सेना की वर्दी धारण किए हुए था |
मैने उसके कमरे का दरवाजा खटखटा कर अन्दर दाखिल होने की आज्ञा माँगी, "क्या मैं अन्दर आ सकता हूँ श्रीमान ?"
अपने काम में मशगूल आफिसर बिना अपनी गर्दन ऊपर उठाए बोला, "हाँ हाँ आईये |"    
इसके साथ ही उसने उसी अवस्था में रहकर मुझे बैठने के कहने के अन्दाज में एक कुर्सी की तरफ इशारा कर दिया | जब उसके हाथ का काम समाप्त हो गया तो वह मेरी और मुखातिब होकर बोला, "आ हा आप हो रात वाले ?"
"हाँ श्रीमान जी |"
उसने मेरी तैयारियों के लिए अपने को आशवस्त करने के लिहाज से पूछा, "तो तुम्हारी पूरी तैयारी हैं ?"
"हाँ जी |"
"आशा है मुझे निराश नहीं करोगे ?"
मैनें विशवास दिलाकर कहा, "नहीं सर, कभी नहीं |"
"100 % ", कहकर आफिसर जोर से हँस पड़ा तथा मैं भी उसकी हँसी में शामिल होए बिना न रह सका |
ओ.के. आज से आप मेरे अस्पताल में भर्ती हो तथा आपको परीक्षा में बैठने की छूट है | फिर कुछ सोचकर बोला, "शायद आज आपकी पहली परीक्षा है | जाओ खुशी खुशी पर्चा दो | मेरी शुभ कामनाएँ आपके साथ हैं |"
आफिसर को धन्यवाद कहता हुआ मैं कमरे से बाहर आया तथा पेपर देने के लिए जोधपुर विशव विद्यालय की और उड़ चला
जोधपुर के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती रहकर मैनें बड़े इत्मीनान से अपनी परिक्षाएँ समाप्त की तथा त्यागी जी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करके अपनी यूनिट को वापिस चल दिया |



No comments:

Post a Comment