लव
जिहाद
लव
जिहाद दो शब्दों से मिलकर बना है. अंग्रेजी भाषा का शब्द लव यानी प्यार, मोहब्बत, इश्क और अरबी भाषा का शब्द जिहाद. जिसका मतलब होता है किसी मकसद को
पूरा करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देना. यानी जब एक धर्म विशेष को मानने वाले
दूसरे धर्म की लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उस लड़की का धर्म
परिवर्तन करवा देते हैं तो इस पूरी प्रक्रिया को लव जिहाद कहा जाता है.
लव जिहाद कथित रूप से मुस्लिम पुरुषों द्वारा गैर-मुस्लिम समुदायों से
जुड़ी महिलाओं को इस्लाम में धर्म परिवर्तन के लिए लक्षित करके प्रेम का ढोंग रचना
है। यह अवधारणा 2009 में भारत में राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार केरल और
उसके बाद कर्नाटक में राष्ट्रीय ध्यानाकर्षण की ओर बढ़ी। यह शब्द भारत के सन्दर्भ में प्रयोग किया जाता है किन्तु कथित रूप से इसी तरह
की गतिविधियाँ दूसरे देशों में भी हुई हैं। केरल हाईकोर्ट के द्वारा दिए एक
फैसले में लव जेहाद को सत्य पाया है।
अबतक
लव जेहाद शब्द को कानूनी मान्यता प्राप्त नहीं थी. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने मान
लिया है कि लव जिहाद होता है और मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों को अपने प्यार के जाल
में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन करवाकर लव जेहाद करते हैं.
अब सुप्रीम
कोर्ट ने मान लिया है कि लव जिहाद होता है और मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों को अपने
प्यार के जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन करवाकर लव जेहाद करते हैं आजकल किसी
को भी खास मकसद के लिए राजी करना आसान हो गया है'.
लड़कियाँ बहुत कम
मामलों में शिकायत करती है क्योंकि शादी के बाद जब वो पति का घर और नाम स्वीकार कर
लेती है तो थोड़ी सी आनाकानी करने के बाद धर्म भी स्वीकार कर लेती है। लव जिहाद पर
ज्यादा हल्ला तब मचाया जाता है जब लड़का अपना धर्म छुपाकर लड़की से शादी कर लेता
है और बाद में अपना सच बताकर लड़की को धर्मपरिवर्तन के लिये मजबूर करता है। ऐसे कम
ही मामले सामने आये हैं। ज्यादातर मामलों में लड़कियों को लड़को का धर्म पता होता
है।
लव जिहाद का मुद्दा चर्चा में बना ही
रहता है क्योंकि यह किसी राज्य, क्षेत्र या देश का मामला नहीं
है बल्कि यह एक विश्वव्यापी मुद्दा है। जहाँ पर भी मुस्लिम समाज अल्पसंख्यक है
वहाँ की बहुसंख्यक आबादी अक्सर यह आरोप लगाती रहती है कि मुस्लिम युवक हमारी
बेटियों को बहकाकर विवाह कर लेते हैं, फिर उनका धर्मपरिवर्तन करके
उन्हें अपने धर्म में शामिल कर लेते हैं । जहाँ मुस्लिम बहुसंख्यक है वहाँ लव-जिहाद के मुद्दे को उठाने की हिम्मत
कोई कर ही नहीं सकता इसलिये यह मुद्दा मुस्लिम अल्पसंख्यक आबादी वाले देशों का ही
है।
एक आधुनिक सोच
वाली लड़की का इस तरह से बुरके में छुप जाना किसी को अच्छा नहीं लगता तथा बाद में
लड़की किसी भी अपने पारिवारिक समारोह में शामिल नहीं हो पाती | न ही उसे अकेला मायके में आने दिया जाता है । देखा जाये तो शादी के बाद न
केवल धर्म बल्कि उससे उसका पूरा परिवार और समाज ही छीन लिया जाता है । बड़ा अजीब
लगता है यह सोचकर कि उस लड़की के पास नया परिवार तो होता है लेकिन पुराने सारे
सम्बन्ध लगभग तोड़ दिये जाते हैं । शादी
के तुरन्त बाद लड़की का धर्म परिवर्तन करा दिया जाता है। चाहे यह धर्म परिवर्तन
दबाव डालकर कराया जाता है लेकिन जब तक लड़की शिकायत नहीं करती, तब तक इसे कैसे साबित किया जा सकता है कि यह जबरन धर्म परिवर्तन का मामला है।
लड़कियाँ बहुत कम मामलों में शिकायत करती है क्योंकि शादी के बाद जब वो पति का घर
और नाम स्वीकार कर लेती है तो थोड़ी सी आनाकानी करने के बाद धर्म भी स्वीकार कर
लेती है। लव जिहाद पर ज्यादा हल्ला तब मचाया जाता है जब लड़का अपना धर्म छुपाकर
लड़की से शादी कर लेता है और बाद में अपना सच बताकर लड़की को धर्मपरिवर्तन के लिये
मजबूर करता है।
लव जिहाद की
प्रतिकिर्या में काला जादू तथा सम्मोहन जैसी धारणाओं का बहुत बड़ा योगदान माना जाता
है | मस्तानी भी इसके चंगुल में फंस चुकी थी | तभी तो वह देवेन्द्र की हर बात मानने लगी थी |
No comments:
Post a Comment