V
पाकिस्तान ने अचानक ही
भारत की सीमा पर गोलाबारी शुरू कर दी थी | इसके साथ साथ पाकिस्तान के
जंगी जहाज भी भारत में स्थित अन्दरूनी ठिकानों पर बम वर्षा करने के लिये उड़ान भरने
लगे | इस नाजुक स्थिति से निपटने के लिये भारत सरकार की तरफ से ऐलान किया गया कि सभी
फौजी जवानों की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई हैं अतः सभी जवान जितनी जल्दी हो सके अपनी
अपनी युनिट में रिपोर्ट करें | गुलाब इन दिनों भारतीय वायु वायु सेना में
कार्यरत था |
वह अपने घर छुटियों
पर आया हुआ था |
अतः सरकार के ऐलान के अनुसार वह भी अपनी युनिट, जो
जम्मू में थी,
के लिये चला गया | गुलाब भारतीय वायु सेना में
अब एक कार्पोरल था तथा रड़ार मैकेनिक के पद पर काम कर रहा था | युद्ध
एक भीषण रूप ले चुका था |
गुलाब जब अपनी युनिट पहूंचा तो वहाँ अफरा तफरी मची हुई थी | कमांडर
तथा जंगी जहाजों के चालकों के हौसले कुछ पस्त से नजर आ रहे थे तभी तो हर हमले के
बाद उनकी मिटिंग होती थी कि क्यों वे अपने लक्ष्य को निशाना नहीं बना पा रहे हैं |
कमांडर :- हमने अभी तक
जितनी बमबारी की है उसमें हम ज्यादा सफल नहीं हो पाए हैं | क्योंकि
दुशमन का हमला पहले की तरह पूरे जोरों से चल रहा है | इसका
यही कारण हो सकता है कि दुशमन ने अपने ठिकाने बदल लिये हैं तथा हमारे पास जो
इंफार्मेशन है वह पुरानी तथा गल्त है |
एक पायलट :- सर यह बात
बिल्कुल ठीक लगती है क्योंकि कल रात जो हमने बमबारी की थी उससे उनकी दक्षिण की
चौकी का सफाया हो जाना चाहिये था परंतु पता चला है कि आज सुबह वह दिशा सक्रिय देखी
गई है |
कमांडर :- इससे साफ
जाहीर होता है कि पाकिस्तान की फौजों ने अपनी चौकियों की जगह बदल ली हैं |
दूसरा पायलट :- सर फिर
तो यह जरूरी हो जाता है कि अगले हमले पर जाने से पहले हमें उनकी चौकियों की नई
स्थिति का पता लगाने के लिए एक बार फिर सर्वे करवा लेना चाहिए |
तीसरा पायलट :- हाँ सर
नहीं तो हमारा बारूद बर्बाद ही होता रहेगा तथा दुशमन का हौसला बढता ही जाएगा |
कमांडर :- ओके ओके
(अपने असिस्टैंट से) सर्वे करने के लिये किसको भेजना उचित रहेगा |
असिस्टैंट ;- सर, वैसे
तो तीन चार जवान इस काम में दक्ष हैं परंतु समय की नाजुकता और अभाव को देखते हुए
"गुलाब" को ही भेजना उचित रहेगा |
कमांडर :- यह कार्य आज
रात को ही पूरा हो जाना चाहिए | अच्छा गुलाब को बुलाओ |
गुलाब अभी घर से युनिट
पहूंचा ही था कि कमांडैंट के बुलावे की सुचना पाकर कुछ असमंजस्ता में पड़गया | वह
सोचने लगा कि वह तो पाँच और जवानों के साथ आया है इसका मतलब ऐलान के बाद यूनिट में
भी देरी से नहीं आया |
फिर क्या कारण हो सकता है कि उसे बुलाया गया है | खैर
उसने वर्दी पहनी तथा आनन् फानन में अपनी यूनिट पहुँच गया | वह स्लयूट मारकर
कमांडैंट के कमरे में दाखिल हो गया |
कमांडर :- गुलाब, हमने
आपको एक बहुत ही खास मकसद को पूरा करने के लिये चुना है | और
यह काम आपको आज रात को ही पूरा करना होगा |
गुलाब :- यह मेरी
खुशकिस्मती होगी कि मैं अपने देश के लिए कुछ कर सकता हूँ | कहिए
मेरे लिये क्या हुक्म है |
कमांडर :- दुशमन ने
शायद अपनी चौकियों की पोजिशनें बदल ली हैं इसीलिये हमारे बम वर्षक जहाज उनका कोई
नुकसान नहीं कर पा रहे हैं तथा नाकाम होते जा रहे हैं | जब
तक उन्हें दुशमनों के अड्डों की सही पोजिशनें नहीं मिल जाती वे उनका सफाया नहीं कर
सकते | अतः आज रात तुम्हें दुशमनों की चौकियों की नई पोजिशनों का पता करना है |
गुलाब :- ठीक है सर |
कमांडर :- अब बैरेक
में जाकर अपना सारा जरूरी सामान तैयार करलो | मैं ठीक सात बजे तुम्हारे पास
एक जीप भेज दूंगा वह तुम्हे एयरपोर्ट छोड़ आएगी | वहाँ पर जहाज का पायलट
आपको आगे की सारी कार्यवाही से अवगत करा देगा कि आपको कैसे क्या करना है | ध्यान
रहे अपना काम बड़ी मुस्तैदी तथा होशियारी से करना |
गुलाब :- आप बेफिक्र
रहें सर |
कमांडर :- (जहाज के
पायलट से) आज शाम जब अंधेरा होने लगे तो आप गुलाब को मय उसके जरूरी सामान के साथ
लेकर उड़ान भरनी है |
आपको मन्दिर वाली पहाड़ी के साथ साथ उडते हुए चिनाब नदी को पार करना है | इस
पहाड़ी के पीछे एक समतल मैदान है जो घने
जंगल से ढका हुआ है परंतु यह पाकिस्तान के बार्डर पर है | आपको
नीची उड़ान भरते हुए उस जंगल के उपर पहूँच कर गुलाब को वहाँ ड्राप करना है |
आप गुलाब के
ट्रांसमिटर से अपना रिसीवर सैट कर लेना | रात को जब गुलाब का काम
समाप्त हो जाएगा तो वह आपको सिगनल भेज
देगा तब उसको वहाँ से वापिस लेकर आना है |
पायलट :- राईट सर |
कमांडर :- (पायलट ओर गुलाब
से) ओ.के.विस यू आल द बैस्ट | सी यू टूमारो | थैंक
यू |
No comments:
Post a Comment